Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCash Van Collision JCB Driver Injured in Kakori

हरदोई रोड पर टक्कर के बाद वैन में फंसी बाइक एक किमी घिसटी

Lucknow News - काकोरी कस्बे में एक तेज रफ्तार कैश वैन ने जेसीबी ड्राइवर श्याम बाबू कश्यप की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक वैन में फंसकर एक किमी तक घिसटती गई, जबकि ड्राइवर सड़क पर गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 Feb 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई रोड पर टक्कर के बाद वैन में फंसी बाइक एक किमी घिसटी

काकोरी कस्बे में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार कैश वैन ने जेसीबी ड्राइवर की बाइक में टक्कर मार दी। बाइक वैन में फंस कर एक किमी घिसटती गई। वहीं, जेसीबी ड्राइवर श्याम बाबू कश्यप सड़क पर जा गिरा। उसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। शेखसादी निवासी श्याम बाबू शाम करीब सात बजे हरदोई रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ा था। तभी मलिहाबाद की तरफ से आ रही कैश वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। वह उछल कर सड़क पर जा गिरा। वहीं, वैन के अगले हिस्से में बाइक का हैण्डल फंस गया, जिससे बाइक करीब एक किमी तक घिसटती चली गई। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि श्याम बाबू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें