Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCar Runs Over Dog in Telibagh Legal Action Taken Against Driver

तेलीबाग में कुत्ते को कार से कुचल कर मार डाला

Lucknow News - - पीजीआई कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। तेलीबाग के गांधीनगर में कार सवार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 7 Feb 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
तेलीबाग में कुत्ते को कार से कुचल कर मार डाला

तेलीबाग के गांधीनगर में कार सवार ने गली में बैठे कुत्ते को कुचल दिया। पहिए के नीचे आने से कुत्ते की मौत हो गई। घटना से जुड़ा वीडियो फुटेज सामने आने पर फेरीटेल्स मासूम फाउंडेशन की तरफ से पीजीआई कोतवाली में कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। कैम्पबेल रोड निवासी नेहा जैदी व्हाट्सएप से उन्हें एक वीडियो मिला। जो गली में बैठे कुत्ते पर कार चढ़ाने से जुड़ा था। फुटेज में अक्वा मरीन रंग की एक्सयूवी कार दिखाई पड़ी। नेहा के मुताबिक कुत्ता गली में एक घर के बाहर बैठा था तभी कार सवार तेजी से आया। बिना देखे वह कुत्ते पर कार चढ़ा कर भाग गया। एक महिला घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी, जिसने शोर मचाया। पर, आरोपित ने कार नहीं रोकी। इस बीच कुत्ते की मौत हो गई। नेहा के मुताबिक कार सवार की पहचान गांधीनगर निवासी अनुज प्रजापति के तौर पर हुई है।

परिवार बोला गलती हुई, बेटे को डांटेंगे

नेहा के मुताबिक कुत्ते को कार से रौंद कर अनुज वहां से चला गया। स्थानीय लोगों ने अनुज के घर पर पहुंच कर शिकायत की। इस पर पिता ने कहा कि हां बहुत गलत किया है। अब क्या कर सकते हैं। घर आने पर बेटे को डांटेंगे। यह रवैया देख स्थानीय लोगों ने नेहा को व्हाट्सपएप भेज कर मदद मांगी थी। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें