काकोरी में ट्रक की टक्कर से पलटी कार, दादी-पोते की मौत
लखनऊ। निज संवाददाता
लखनऊ। निज संवाददाता
काकोरी मोहान रोड पर सोमवार सुबह ट्रक की टक्कर लगने से कार पलट गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने कार में फंसे परिवार को बाहर निकला। तब तक कंचन श्रीवास्तव (55) और उनके पोते प्रखर (8) की मौत हो चुकी थी। वहीं, परिवार के तीन सदस्य गम्भीर रूप से घायल थे। जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मुण्डन समारोह में होना था शामिल
पारा न्यू कॉलोनी निवासी अमित श्रीवास्तव शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु अस्पताल में वार्ड ब्वाय के पद पर तैनात हैं। उन्नाव बांगरमऊ में उनके साढू रहते हैं। सोमवार सुबह मां कचन, पत्नी लक्ष्मी, बेटी निहारिका और बेटे प्रखर के साथ अमित बांगरमऊ जा रहे थे। काकोरी मोहान रोड के पास पहुंचने पर आगे चल रहे हाफ डाले से आगे निकलने का अमित ने प्रयास किया। डाले को ओवरटेक करते ही सामने से ट्रक आ गया। ट्रक ड्राइवर सामने से आ रही कार को देख कर संतुलन खो बैठा। कार में टक्कर मारने के बाद ट्रक पलट गया। इंस्पेक्टर काकोरी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी। अमित श्रीवास्तव और उनका परिवार कार में ही फंस गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला। अमित की मां कंचन श्रीवास्तव और बेटे प्रखर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।
मातम में बदल गई खुशियां
उन्नाव में मुण्डन समारोह में अमित श्रीवास्तव के परिवार का इंतजार हो रहा था। इस बीच कंचन और प्रखर की मौत होने की खबर पहुंची। जिसके बाद खुशियां मातम में बदल गईं। अमित के पास से मिले फोन की मदद से उनके चचेरे भाई ललित श्रीवस्तव को पुलिस ने हादसे की सूचना दी थी। ललित ने बताया कि भइया-भाभी और भतीजी घायल हैं। जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।