Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCar Catches Fire in BKT Passengers Escape in Time

बीकेटी में चलती कार में लगी आग, पांच लोग बाल-बाल बचे

Lucknow News - बीकेटी के सौ शैय्या अस्पताल के पास एक कार में आग लग गई। आग लगने पर कार में सवार पांच लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। दमकल विभाग ने आधे घंटे में आग पर काबू पाया, लेकिन कार काफी जल चुकी थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 24 Nov 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी स्थित सौ शैय्या अस्पताल के पास शनिवार रात चलती कार में आग लग गई। आग देख अफरा- तफरी मच गई। कार सवार पांच लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। एक दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया।

प्रतापगढ़ कुंडा निवासी दिग्विजय सिंह मुंबई में नौकरी करते हैं। शनिवार को वह परिवार के साथ शाहजहांपुर शादी में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 12 बजे वह बीकेटी स्थित सौ शैय्या अस्पताल के पास पहुंचे तभी कार के इंजन से लपटें निकलने लगीं। कार सवार पांचों लोग आनन-फानन में कार से उतर गए। सूचना पर बीकेटी एफएसओ एक दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन कर्मियों ने आधे घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा लिया। हालांकि कार तब तक काफी हद तक जल चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें