किसान पथ पर खराब खड़े ट्रक में कार घुसी, एक चोटिल
पिछला महिया निकलने से अनियंत्रित हुई कार काकोरी, संवाददाता। काकोरी स्थित किसान पथ पर शनिवार
काकोरी स्थित किसान पथ पर शनिवार रात पिछला पहिया निकलने से अनियंत्रित कार खराब खड़े ट्रक में घुस गई। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से ड्राइवर गाड़ी में फंस गया। पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से कार की बॉडी काटकर उन्हें निकाला। कार सवार आधा घंटे तक फंसा रहा। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उधर, हादसे के एक घंटे बाद एक डीसीएम भी ट्रक में घुस गई। इस दौरान बीकेटी जाने वाले मार्ग पर यातायात बाधित रहा। दुबग्गा के सिकरौरी निवासी रफीक के मुताबिक शनिवार को उन्नाव के सफीपुर निवासी दोस्त इकलाख के भाई की मौत हो गई थी। इकलाख के परिवार को उन्नाव छोड़कर वह घर लौट रहे थे। रात 10 बजे वह काकोरी के बबुरिया खेड़ा के पास किसान पथ पर पहुंचे तभी उनकी कार का पीछे का पहिया निकल गया। इससे कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मौरंग लदे खराब ट्रक में घुस गई। रफीक कार में ही फंस गए। पुलिसकर्मियों ने कटर से कार कटवाकर उन्हें बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इंस्पेक्टर नवाब अहमद के मुताबिक ट्रक को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है।
लगा की जान नहीं बच पाएगी
रफीक के मुताबिक कार के एयर बैग खुल जाने से उन्हें बहुत अधिक चोट नहीं आई। कार में वह आधे घंटे तक फंसे रहे। इस बीच उन्हें लगा कि अब जान नहीं बच पाएगी। पुलिसकर्मियों की तत्परता से वह समय रहते कार से बाहर निकल आए। इस बीच पुलिसकर्मी उनसे बात कर लगातार हौंसला बढ़ाते रहे। करीब आधे घंटे तक वह कार में फंसे रहे।
कार हटवाने के बाद डीसीएम घुसी
पुलिसकर्मियों ने क्रेन की मदद से कार हटवाई ही थी तभी पीछे से आ रही डीसीएम भी ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।