Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCar Accident in Kakori Doctor and Technician Injured After Hitting Tree

तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर पलटी, डॉक्टर समेत दो घायल

Lucknow News - काकोरी के बेहटा में एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन घायल हो गए। बताया गया कि कार में शराब की बोतल भी मिली है। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 7 Dec 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on

काकोरी, संवाददाता। काकोरी के बेहटा में शनिवार रात तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे साइन बोर्ड को तोड़ते हुए पेड़ से टकरा कर पलट गई। हादसे में कार चला रहे डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन घायल हो गए। हादसे के समय वह चाय पीने निकले थे। ग्रामीणों के मुताबिक कार में शराब की बोतल भी मिली है।

पुलिस के मुताबिक बंथरा के जीएसआरएम मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉ. विजेन्द्र कुमार रावत शनिवार देर रात लैब टेक्नीशियन नीरज भट्ट के साथ कार से आगरा एक्सप्रेस वे के जीरो प्वांइट पर चाय पीने निकले थे। रात करीब दो बजे वह काकोरी के बेहटा मोड़ के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर साइन बोर्ड को तोड़ते हुए बाग में घुस गई। कार आम के पेड़ से टकराकर पलट गई। कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार दोनों लोग किसी तरह कार से बाहर आए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल भेजवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें