Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCantonment Board Initiates Repair of Hanuman Temple Road Following Traders Demand
सदर में हनुमान मंदिर सड़क की मरम्मत शुरू
Lucknow News - व्यापारियों की मांग पर छावनी परिषद ने सदर स्थित हनुमान मंदिर की जर्जर सड़क की मरम्मत का कार्य सोमवार को शुरू किया। नेहरू रोड कॉम्प्लेक्स में शौचालय का निर्माण भी चल रहा है। व्यापार मंडल के सदस्यों ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 Oct 2024 09:04 PM
व्यापारियों की मांग पर छावनी परिषद प्रशासन की ओर से सोमवार को सदर स्थित हनुमान मंदिर की जर्जर सड़क की मरम्मत का काम शुरू हो गया। वहीं नेहरू रोड कॉम्प्लेक्स में शौचालय का निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है। सदर व्यापार मंडल के सतबीर सिंह राजू ने बताया कि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर से व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने इस बाबत मुलाकात की थी, जिसके बाद मौके पर जाकर हनुमान मंदिर स्थित जर्जर सड़क का जायजा लिया था। इसी क्रम में सोमवार को सड़क की मरम्मत शुरू करवाई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।