कैम्पवेल रोड के इलाकों में गंदगी की भरमार
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवाद
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादकैम्पवेल रोड और उसके आसपास के इलाकों में सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। यहां भीषण गंदगी की भरमार है। रोड के किनारे बना नाला कूड़े से पटा है। गंदा पानी सड़क पर बहता है। वही मोहल्ले की गलियों में नालियां चोक हैं और गंदगी से बजबजा रही हैं। सड़कों पर कूड़ा फैला है। रज्जब अली भट्ठा मोहल्ले मे मोहम्मदी मस्जिद के पास डेरी चल रही है। मवेशियों का गोबर नालियों में बहाया जाता है। इलाके में भीषण दुर्गंध बनी रहती है। एक्जान मांटेसरी स्कूल के पास कूड़ा सड़क पर इकट्ठा होता है। नियमित उठान न होने के कारण सड़क तक फैल जाता है। कूड़े के ढेर पर मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है। सहादतगंज की बावली चौकी के सामने भी कूड़ा सड़क के किनारे इकट्ठा होता है। जिसे मवेशी सड़क फैलाते देते हैं। मल्हपुर व आदर्श नगर में नालियां कूड़े से पटी हैं। सीवर का गंदा पानी सड़कों पर बहता है। इलाके में कई जगहों पर जलभराव भी रहता है। कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नहीं है। खाली प्लाटों में फेंका जाता है। अमन विहार में सफाई व्यवस्था न होने के कारण नालियों का पानी सड़कों पर बहता है। वहीं गुलाब नगर, हैदरगंज, पक्का बाग, लकड़ मंडी, असिया मऊ, गुलाब नगर व रोशन नगर आदि मोहल्लों का भी यही हाल है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि पिछले कई दिन से सफाई कर्मी इलाके में नहीं पहुंचे हैं। मोहल्लों में पड़े कूड़े के ढेरों से गंदगी गलियों में फैल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।