सात विद्यार्थियों को साढ़े छह लाख सालाना का पैकेज
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इन्हें गुरुग्राम की संस्था प्लेनेटस्पार्क में बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 6.50 लाख के वार्षिक...
- पुनर्वास विवि के बीटेक और एमबीए छात्रों का चयन हुआ
लखनऊ, संवाददाता।
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सात विद्यार्थियों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। निदेशक प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने बताया कि बीटेक सीएस व सिविल इंजीनियरिंग और एमबीए के सात विद्यार्थियों का चयन गुरुग्राम की संस्था प्लेनेटस्पार्क में हुआ है। जिनमें यशी त्रिपाठी, सत्यम पाण्डेय, दीपेन्द्र कुमार, समीर कुमार, जाह्नवी रॉय, नेहा सिंह और ऐशजहां खान का नाम शामिल है। इन्हें बिजनेस डेवलपमेंट काउंसलर के पद पर 6.50 लाख के वार्षिक पैकेज पर चुना गया है। कुलपति प्रो. संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह ने बधाई दी।
नई तकनीकों से दिव्यांगजन सशक्तिकरण पर चर्चा
पुनर्वास विवि के कृत्रिम अंग एवं पुनर्वास केंद्र ने ग्रीनर पी एंड ओ: प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स में सस्टेनबिलिटी पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया। अधिष्ठाता पैरामेडिकल एवं पुनर्वास विज्ञान संकाय प्रो. वीके सिंह ने उद्धाटन किया। मुख्य वक्ता नई दिल्ली के एंडोलाइट इंडिया लिमिटेड के क्लिनिकल डायरेक्टर डॉ. गौतम जैन और ओडिशा सरकार के तहसीलदार कम कार्यपालक मजिस्ट्रेट लग्नजीत बेहरा ने चर्चा की। इसमें मलेशिया और इंग्लैंड से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कुलपति आचार्य संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
शोध अनुदान समेत कई प्रस्तावों को तैयारी
विवि में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक समूह संग विश्वविद्यालय में रिसर्च एंड डेवलपमेंट को लेकर बैठक हुई। इसमें कुलपति प्रो. संजय सिंह के साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज सिंह रोहिला, डॉ. संजय कुमार मिश्रा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. बृजेश मिश्रा, अंकित राणा समेत कई अन्य उपस्थित रहे। बैठक में समाज में दिव्यांगजनों को उत्तम तकनीक पर आधारित कृत्रिम अंग, प्रोस्थेटिक्स ऑर्थोटिक्स के क्षेत्र में शोध अनुदान के लिए प्रस्ताव तैयार करने पर विचार हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।