Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCampaign Against TB KGMU Staff Adopts Patients to Raise Awareness

टीबी मरीजों को गोद लेकर उपलब्ध कराई पोषण पोटली

Lucknow News - केजीएमयू के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार ने टीबी के खिलाफ अभियान शुरू किया है। उन्होंने हाल ही में एक टीबी मरीज को गोद लिया और शुक्रवार को छह और मरीजों को गोद लिया। अब तक कुल 21 मरीज गोद लिए जा चुके...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 15 Feb 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
टीबी मरीजों को गोद लेकर उपलब्ध कराई पोषण पोटली

टीबी के खात्मे के लिए केजीएमयू कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष और उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने अभियान तेज कर दिया है। बीते दिनों प्रदीप ने एक टीबी मरीज को गोद लिया था। अभियान के तहत शुक्रवार को टीबी अस्पताल के छह मरीजों को गोद लिया गया। उप नर्सिंग अधीक्षक प्रदीप गंगवार ने बताया कि अभियान के तहत अब तक कुल 21 टीबी मरीज गोद लिए जा चुके हैं। इन 21 मरीजों को अमित सिंह , डॉ. अनमोल, सुनील चौहान, सुरभि वर्मा, सुरेश कुमार, बलराम जैसे नागरिकों के सहयोग से गोद लिया गया है। अगले महीने होने वाले अंतरराष्ट्रीय टीबी जागरुकता दिवस तक कुल 101 मरीजों को गोद लेने का लक्ष्य है। गोद लिए टीबी मरीजों को पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाती है। इस मौके पर टीबी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी सिंह, अंजुम आरा, एजाज अहमद, रजनीश श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडेय, ज्योति श्रीवास्तव, अनूप कुमार, सुरेश वर्मा और नरेंद्र कुशवाहा मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें