मिलावटी दूध के खिलाफ अभियान, 19 नमूने सील
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मिलावटी दूध व दुग्ध उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाकर 17 दुकानों व डेयरियों पर छापे मारे। दो दिवसीय अभियान के दौरान एफएसडीए की टीम ने 19 नमूने सील किए। इस...
खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने मिलावटी दूध व दुग्ध उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाकर 17 दुकानों व डेयरियों पर छापे मारे। दो दिवसीय अभियान के दौरान एफएसडीए की टीम ने 19 नमूने सील किए। इस दौरान दूध के अलावा पनीर, बादाम मिल्क, कुल्फी, आइसक्रीम आदि के नमूने लिए। सभी नमूनों को जांच के प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
मिलावटी दूध और दुग्ध उत्पादों के खिलाफ अभियान के लिए पांच टीमें लगाई गई थी। टीमों ने 43 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। अभिहीत अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि इस दौरान चारबाग की जनता डेयरी से पनीर व बादाम मिल्क, राजाजीपुरम की बंधु डेयरी से दूध, आशियाना की पाल डेयरी और मामा डेयरी से दूध, आईटी चौराहा स्थित संगम दूध से दूध का नमूना सील किया। इसके अलावा भी शहर के कई और इलाकों की डेयरियों और दुकानों से नमूने सील किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।