Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsCable Fault Disrupts Power and Water Supply in Alambagh Businesses Affected

आलमबाग में केबल फाल्ट, 12 घंटे बिजली गुल

Lucknow News - आलमबाग में केबल फाल्ट से बिजली-पानी ठप, कारोबार चौपट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। आलमबाग स्थित नटखेड़ा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 Aug 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

आलमबाग में केबल फाल्ट से बिजली-पानी ठप, कारोबार चौपट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता।

आलमबाग स्थित नटखेड़ा रोड पर रविवार को दोपहर दो बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई। इससे बड़े इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। परेशान लोग उपकेंद्रों और अधिकारियों के फोन मिलाते रहे। उपभोक्ताओं ने 1912 पर भी कई बार कॉल करके बिजली कब तक आएगी जानने की कोशिश करते रहे। वहीं जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर बाजार में बिजली न आने से अंधेरा छा गया। स्थानीय व्यापारी मनीष अरोड़ा ने बताया कि बिजली न आने से कारोबार चौपट हो गया। कई दुकानदारों ने शाम सात बजते ही दुकानें बंद कर दी। वहीं शाम को घरों में पानी नहीं आया। परेशान लोग नगर निगम की पानी की टंकियों से पानी भरा। वहीं एक्सईएन योगेश कुमार ने बताया कि फाल्ट लोकेटर मशीन मंगाई गई लेकिन बाजार में भीड़ अधिक होने से शोर मच रहा था। इससे फाल्ट नहीं मिल सका। हालांकि देर रात तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी।

------------------------

सरोजनीनगर में संविदाकर्मी से पिटाई

सरोजनीनगर के गहरु पावर हाउस में तैनात संविदा लाइनमैन चंद्र मोहन कश्यप ने बंथरा के खटोला निवासी रामकरन उर्फ राजकरन के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बंथरा थाने में तहरीर दी है। सरोजनीनगर के गहरू- पिपरसण्ड रोड निवासी व यहां के गहरु पावर हाउस में संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात चंद्र मोहन कश्यप के मुताबिक विभागीय उच्च अधिकारियों के आदेश पर वह रविवार को जैतीखेड़ा फीडर के बंथरा स्थित खटोला गांव में राजस्व वसूली का कार्य कर रहा था। आरोप है कि गांव में रहने वाले रामकरन ने बेवजह उससे गाली गलौज करते हुए मारा पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें