टीएसआई ने चाबी निकालकर काटा कैब का चालान, हंगामा
शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास कैब चालक ने चालान काटने पर पुलिसकर्मी से विवाद किया। चालक का कहना था कि वह सवारी उतारने आया था, लेकिन पुलिस ने उसे चालान किया। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।...
शहीद पथ के किनारे लुलु मॉल के पास कैब की चाबी निकालकर चालान काटने पर हंगामा खड़ा हो गया। टीएसआई और कैब चालक के बीच बहस को कुछ लोगों ने रिकार्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कैब चालक चालान का विरोध कर रहा था और पुलिसकर्मी कह रहा था कि कैब के चलते जाम लग गया। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। कैब चालक ने पुलिसकर्मी से कहा कि वह सवारी उतारने के लिए लुलु मॉल पहुंचा था। सवारी के उतारने के बाद वह मोबाइल में कुछ जरूरी काम करने लगा। मना करने पर वह वहां से जाने लगा, लेकिन पुलिसकर्मी ने उसकी कैब का चालान कर दिया, जिसका विरोध किया। पुलिसकर्मी ने कहा कि सवारी उतारने के बाद कैब वहीं खड़ी कर ली थी, जिसके कारण भीड़ होती है। इस पर कैब चालक ने कहा कि मॉल के सामने सिर्फ दो कॉमर्शियल गाड़ियां खड़ी हैं। इसके अलावा सभी प्राइवेट वाहन हैं। नियमों का उल्लंघन करने की बात कहकर पुलिसकर्मी ने जबरन कैब से चाबी निकाल ली। इसके बाद चालान की प्रक्रिया पूरी करने लगे। इस दौरान कैब चालक से डीएल भी मांगा, जिस पर कैब चालक ने पहले मना किया व उसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया। वीडियो कैब चालक की तरफ से बनाया हुआ लग रहा है, जिसमें वह पुलिसकर्मी से नाम भी पूछ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।