बटलर झील में अगले माह से शुरू होगा कैफेटेरिया
एलडीए ने बटलर झील में कैफेटेरिया अगले महीने जनता के लिए खोलने की घोषणा की है। बटलर पैलेस को बुक कैफे के रूप में चलाने के लिए आरएफपी निकाली जाएगी। विकास कार्यों का टेंडर 15 नवंबर तक पूरा करने के...
एलडीए की ओर से बटलर झील में विकसित कैफेटेरिया अगले महीने से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। बटलर पैलेस को बुक कैफे के रूप में संचालित करने, अनुरक्षण के लिए जल्द ही आरएफपी निकाली जाएगी। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को अभियंत्रण कार्यों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि हाल में अवस्थापना निधि से स्वीकृत 180 करोड़ के विकास कार्यों का टेंडर हर हाल में 15 नवंबर तक करा लिया जाए। इसमें विलंब पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नेहरू इन्क्लेव पार्क में सौंदर्यीकरण, हार्टीकल्चर के लिए जल्द एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया। शारदा नगर योजना में रतनलोक अपार्टमेंट के आसपास सड़क चौड़ीकरण में निविदा खुलने के बाद समिति से मंजूरी की प्रक्रिया में विलंब पर नाराजगी जताई। अभियंताओं को हिदायत दी कि निविदा खुलने के एक माह में स्वीकृति लेकर स्थल पर कार्य शुरू करवा दिया जाए। सामुदायिक केंद्रों के संचालन, अनुरक्षण के लिए ज्ल्दआरएफपी जारी कराने को कहा। धेनुमति अपार्टमेंट के पीछे अनाधिकृत रूप से बसी बस्ती हटाने के संबंध में कहा कि वहां के अध्यासियों को विस्थापित करने के बाद ही कार्रवाई की जाए। इसके लिए बस्ती के लोगों को विस्थापन नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के संबंध में प्रस्ताव बनाकर बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। बैठक में सचिव विवेक श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर, अजीत कुमार, अजय गोयल आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।