Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBusiness in crisis statement of Legislative Council member Mohsin Raza

संकट में कारोबार: विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा का बयान

लखनऊ में जरी जरदोजी का काफी बड़ा कारोबार है। लॉकडाउन के बाद इस उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है। आपकी तरफ से क्या कदम उठाये...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 25 Sep 2020 09:31 PM
share Share

मोहसिन रजाविधान परिषद सदस्य, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्रीलखनऊ में जरी जरदोजी का काफी बड़ा कारोबार है। लॉकडाउन के बाद इस उद्योग को काफी नुकसान पहुंचा है। आपकी तरफ से क्या कदम उठाये गये? जरी जरदोजी कारोबार लखनऊ की पहचान है। केंद्र एवं राज्य सरकार ने लॉकडाउन के बाद कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उनको प्राथमिकता के आधार पर बैंकों से लोन दिलाया जा रहा है। लॉकडाउन के नुकसान से लोगों को उबारने के लिए सरकारी स्तर पर आपने क्या प्रसास किया है?मैंने जरी-जरदोजी कारीगरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ सिंह से मुलाकात की है। कौशल विकास योजना के तहत जरी कारीगरों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन सभी के जॉब कार्ड बनवाएं जा रहे हैं। भविष्य में इस संकट से उबारने के लिए आप क्या करेंगे?केंद्र सरकार की ओडीओपी योजना से जरी कारीगरों को भविष्य में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। इसके अलावा कौशल विकास योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण देकर खुद का कारोबार विकसित करने के गुर सिखाएं जा रहे हैं। --------------------------मेरी आवाज सुनोआर्थिक तंगी के कारण जरी कारोबार छोड़कर होटल में काम शुरू कियालखनऊ में जरी-जरदोजी का कारोबार दुनिया भर में प्रसिद्ध है। चौक, सआदतगंज और डालीगंज में पीढ़ियों से इस कारोबार में लोग लगे हुये हैं। पहले इस कारोबार से काफी आमदनी हो जाती थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण तीन महीने तक सब कुछ बंद हो गया। अनलॉक में बाजार खुले लेकिन खरीदारी न होने से कारखाने में बमुश्किल 40 फीसदी काम शुरू हो पाया। वहीं लॉकडाउन के पहले का फंसा पैसा भी नहीं मिल सका। आर्थिक तंगी के कारण व्यापारियों ने भी माल नहीं उठाया। अब नये आर्डर नहीं मिल रहें है। वहीं सरकार की योजनाओं का लाभ भी मुझे नहीं मिला, जिससे घर में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया। इससे परेशान होकर मैंने दो महीने पहले एक होटल में काम शुरू कर दिया है। इससे घर में कुछ पैसा आ रहा है। सरकार को चाहिए कि जरी कारोबारियों के लिए कोई राहत पैकेज दें। मोहम्मद अतीक, जरी कारोबारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें