लटके हाईटेंशन तार को खींचती चली गई बस, बड़ा हादसा टला
रहीमाबाद माल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक बस लटक रहे हाईटेंशन लाइन तार को फसाकर खींचती चली गई। इससे चार बिजली के खंभों के तार टूट गए। उस दौरान बिजली सप्लाई चालू थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने...
रहीमाबाद। हिन्दुस्तान संवाद रहीमाबाद माल रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के निकट एक बस लटक रहे हाईटेंशन लाइन तार को फसाकर खींचती चली गई। इससे चार बिजली के खंभों के तार टूट गए। उस दौरान बिजली सप्लाई चालू थी। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया। बिजलीकर्मियों के पहुंचने से पहले ही ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। रहीमाबाद उपकेंद्र के अंतर्गत रहीमाबाद-माल रोड पर रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार सुबह एक बस लटक रहे हाईटेंशन लाइन में फंस गई और उसे खींचती चली गई। इससे चार बिजली के खंभों के तार टूट कर गिर गए। उस समय बिजली की सप्लाई चालू थी। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन लोगों ने लेसाकर्मियों को फोनकर बिजली सप्लाई बंद कराई। ग्राहणों के मुताबिक बड़ा हादसा होने से बच गया। वहीं मौके पर पहुंचे बिजलीकर्मियों ने करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद बिजली के तारों को दुरुस्त कर सप्लाई बहाल की। बस चालक बस सहित फरारग्रामीणों के मुताबिक सुबह हाईटेंशन लाइन में बस का ऊपरी हिस्सा फंस गया था। इससे हाईटेंशन लाइन को बस खींचती चली गई। इससे चार पोल के तार टूट कर जमीन पर गिर गए और चिंगारियां निकलने लगी। आनन-फानन में राहगीरों ने बिजली उपकेंद्र पर सूचना दी। जूनियर इंजीनियर रवि कुमार वर्मा ने बताया कि मौके पर बस नहीं मिली थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।