चोरों ने घर से उड़ाई नगदी व जेवरात
Lucknow News - मोहानलालगंज के मनोहरापुर में चोरों ने मनोज के घर में छत के रास्ते घुसकर लाखों रुपये के जेवरात और पांच हजार रुपये की नगदी चुरा ली। रविवार सुबह परिजनों को चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर...
मोहनलालगंज। संवाददाता चोरों ने मनोहरापुर में मनोज के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने कमरे का ताला तोड कर लाखों रुपये जेवरात व पांच हजार की नगदी उठा ले गए। रविवार की सुबह परिजनों की नींद खुली तो घर में बिखरा सामान देख चोरी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
सुल्सामऊ के मनोहरापुर में रिटायर्ड सिचाई कर्मी अवध राम का बेटा मनोज घर में ग्राउण्ड फ्लोर पर रहता है। पहली मंजिल पर बने कमरे में उसका सामान रखा हुआ था। शनिवार की रात्रि छत के रास्ते घुसे चोरों ने पहली मंजिल के कमरे की कुण्डी तोड़ कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ उसमें रखे पांच हजार रुपये की नगदी व लाखों रुपये कीमती जेवरात चुरा ले गए। परिजन सुबह पांच बजे उठे तो चोरी की जानकारी हुई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फिंगर प्रिंट युनिट को भी मौके पर बुलाया। एसीपी ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम किसी ऐसे सख्श ने दी है जो घर आता जाता रहा है। उसे पूरी जानकारी थी कि जेवरात व नगदी कहां रखी है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।