Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBundelkhand Expressway and Defense Corridor 461 Crore Proposed to Boost Development

बजट में बुंदेलखंड विकास पर विशेष ध्यान

Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने बुंदेलखंड के विकास के लिए कई घोषणाएँ की हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और डिफेंस कॉरीडोर के लिए 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 425 करोड़ रुपये का प्रावधान क्षेत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
बजट में बुंदेलखंड विकास पर विशेष ध्यान

- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस कॉरीडोर के लिए 461 करोड़ रुपये प्रस्तावित - बुंदेलखंड के जिलों के पिछड़ेपन को कम करने के लिए 425 करोड़ रुपये की व्यवस्था

लखनऊ, विशेष संवाददाता

राज्य सरकार ने बजट में बुंदेलखंड के लिए अलग से कई घोषणाएं की हैं। बुंदेलखंड रीवा एक्सप्रेस-वे के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के साथ डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर परियोजना के लिए 461 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इसके योजना से साढ़े नौ हजार करोड़ रुपये निवेश आने की संभावना है।

कोल इंडिया लिमिटेड के साथ उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त उपक्रम के रूप में जालौन में 500 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना प्रस्तावित है। परियोजना की लागत 2500 करोड़ रुपये अनुमानित है। परियोजना के लिए 150 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा संयुक्त उपक्रम के माध्यम से तहसील गरौठा झांसी में 200 मेगावॉट सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना प्रस्तावित है, जिसकी अनुमानित लागत 500 करोड़ रुपये है। परियोजना के लिए 80 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है।

ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलों की कठिनाइयों और पिछड़ेपन को कम करने के लिए 425 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। चित्रकूट क्षेत्र में पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है। झांसी में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावास के निर्माण की नई योजना प्रस्तावित की गई है। गंगा एक्सप्रेस वे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ने के लिए धनराशि की व्यवस्था बजट में है। चित्रकूट में पर्यटन विकास के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें