गोसाईंगंज-मोहनलालगंज में चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
Lucknow News - लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश हुई बड़ी कार्रवाई पूरी तरह से
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर बुधवार को प्रवर्तन टीम ने गोसाईंगंज व मोहनलालगंज क्षेत्र में 50 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। बाउण्ड्रीवाल गिरा दी गयीं। सड़कें खोद दी गयीं। खम्भे तोड़ दिए गए। कृष्णानगर और सरोजनीनगर में तीन अवैध व्यावसायिक निर्माण भी सील किये गये। प्रवर्तन जोन-1 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राजदेव सिंह व अन्य की ओर से सुलतानपुर रोड स्थित ग्राम-मलौली में 20 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। सुधीर सिंह व अन्य की ओर से मलौली में 15 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग हो रही थी। शिव प्रताप सिंह, विकेश यादव, मोहित मिश्रा व अन्य की ओर से गोसाईंगंज के ग्राम-कुरियाना में 10 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए शिव रायल सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही उक्त तीनों अवैध प्लाटिंग को बुधवार को गिराया गया।
--------------------
न्यू जेल रोड पर भी गरजा बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ सिंह व अन्य द्वारा मोहनलालगंज में न्यू जेल रोड पर खुजौली चौराहे के पास छह बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य करते हुए गोकुल सिटी नाम से अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसे सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्त कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।