Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBTech Student Disappears from Hostel Leaves Note Video Calls Father

पापा मैं मिशन पर जा रही हूं परेशान मत होना....पर्ची पर लिखकर हॉस्टल से गायब हो गई बीटेक छात्रा

Lucknow News - परीक्षा में नंबर कम आने पर पापा के हॉस्टल आने से डरी हुई थी छात्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 18 Jan 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
पापा मैं मिशन पर जा रही हूं परेशान मत होना....पर्ची पर लिखकर हॉस्टल से गायब हो गई बीटेक छात्रा

पापा मैं मिशन पर जा रही हूं... परेशान मत होना... पर्ची पर लिखकर बीटेक छात्रा हॉस्टल छोड़कर चली गई। पापा बेटी के हॉस्टल पहुंचे तो पर्ची देख उनके होश उड़ गए। इस बीच छात्रा ने राहगीर के मोबाइल से वीडियो कॉल कर रविवार को हॉस्टल आने की बात कही। परीक्षा में नंबर कम आने पर पिता के हॉस्टल आने की बात पर वह डरी हुई थी। पिता की तहरीर पर मोहनलालगंज पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है। मूलरूप से बिहार के चंपारण की रहने वाली छात्रा मोहनलालगंज स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक की पढाई कर रही है। वह सिसेंडी स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। छात्रा के पिता बिहार से शनिवार को बेटी के हॉस्टल पहुंचे तो वह कमरे में नहीं थी। वहां उसका मोबाइल फोन और एक पर्ची रखी मिली। पर्ची पर मिशन पर जाने की बात लिखी थी। पिता ने वार्डन से पूछा तो पता चला कह वह शनिवार सुबह 8.55 बजे हॉस्टल से कहीं गई है। इंस्पेक्टर मोहनलालगंज के मुताबिक तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के मुताबिक परीक्षा में छात्रा के नंबर कम आए थे। इस बीच उसे पता चला कि शनिवार को पापा उससे मिलने आ रहे हैं। इस पर छात्रा ने अपने चाचा को फोन कर पिता को हॉस्टल आने से रोकने की बात कही थी। पिता के आने के डर से छात्रा कही चली गई है। उसकी तलाश की जा रही है।

वीडियो कॉल कर पिता से रविवार को लौटने को कहा

पुलिस के मुताबिक दोपहर एक बजे महक के पिता थाने में थे। इस बीच उनके पास एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव किया तो वह उनकी बेटी का फोन था। उसने कहा वह रविवार को हॉस्टल लौट आएगी। इसके बाद उसने कॉल काट दी। पुलिस टीम नंबर ट्रेस कर हरिवंश गढ़ी चौकी के पास पहुंची तो पता चला कि छात्रा ने एक ट्रक ड्राइवर से मोबाइल लेकर वीडियो कॉलज की थी। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि फोन करने के बाद वह ऑटो में बैठकर कहीं चली गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें