अंबेडकर जयंती के सहारे भाईचारा को बढ़ावा देगी बसपा
Lucknow News - बसपा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाईचारा अभियान शुरू कर रही है। इस अभियान का उद्देश्य दलितों और पिछड़ों को एकजुट करना है। मायावती का मानना है कि इन जातियों का समर्थन पाने से पार्टी अपनी खोई...

- परिवारों के साथ बसपाई पहुंचेंगे कार्यक्रम में - दलिता एकता का चलाया जाएगा अभियान
लखनऊ, विशेष संवाददाता
बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में नए सिरे से जमीन तैयार करने के लिए डा. भीमराव अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल से भाईचारा अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इसके सहारे पार्टी से दलितों और पिछड़ों को जोड़ा जाएगा। इस बार बसपा प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करेगी और इसमें पदाधिकारी अपने पूरे परिवार के साथ वहां पहुंच कर समाज को यह संदेश देंगे कि एका के बिना दलितों का भला होने वाला नहीं है।
बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों में जुटी हुई हैं। वह चुनाव में उतरने से पहले भाईचारा कमेटियों के सहारे जमीनी स्तर पर मजबूती पाना चाहती हैं। इन कमेटियों में दलितों और पिछड़ों के साथ अन्य जाति के लोगों को जोड़ा जा रहा है, लेकिन सबसे अधिक दलितों व पिछड़ों को जोड़ने की है। मायावती का मानना है कि इन दोनों जातियों का साथ मिलने पर ही वह खोई हुई ताकत प्राप्त कर सकती हैं।
मायावती ने मंडल कोआर्डिनेटरों को जिम्मेदारी दी है कि वे अपने-अपने मंडलों में बूथ स्तर पर इन कमेटियों का गठन करें। यह अभियान छह माह में ही पूरा कर लिया जाए। अंबेडकर जयंती के मौके पर भाईचारा कमेटियों को भी अमंत्रित किया जाए और उन्हें यह बताया जाए कि बसपा सरकार में उनके हितों में कितना काम किया गया है। उन्हें यह भी बताया जाए कि बसपा के मजबूत हुए बिना दलितों और पिछड़ों का भला नहीं हो सकता है। भाजपा, कांग्रेस व सपा जैसी पार्टियां सिर्फ इनका वोट लेकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
अंबेडकर जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों पर सभी अपने-अपने परिवारों को लाएंगे और कोशिश करेंगे, इसमें आने वाले सभी परिवारों के साथ आएं। मायावती इसके बाद समीक्षा बैठक कर यह देखेंगी कि मंडलीय कोआर्डिनेटरों को दी गई जिम्मेदारियां सही से निभा रहे हैं या नहीं। इसके बाद पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां भी नए सिरे से तय की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।