Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBSP Coordinator Criticizes Congress Leaders for Insulting Ambedkar and Dalit Community

कांग्रेस बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रही: आकाश आनंद

Lucknow News - - उदितराज की टिप्पणी पर जताई नाराजगी लखनऊ- विशेष संवाददाता बसपा के राष्ट्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 23 Feb 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रही: आकाश आनंद

- उदितराज की टिप्पणी पर जताई नाराजगी लखनऊ- विशेष संवाददाता

बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर ने उदितराज का नाम लिए बिना कहा है कि कांग्रेस के ये नेता बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं। करोड़ों दलितों, शोषित, वंचित, अल्पसंख्यक समाज का स्वाभिमान जगाने वाले, संविधान शिल्पी बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर क्या कांग्रेस की मेहरबानी की वजह से पूज्यनीय हैं?

आकाश आनंद ने रविवार को एक्स पर लिखते हुए कहा है कि पहले मायावती का गला घोंटने की धमकी देने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बाबा साहेब के योगदान पर जो अशोभनीय टिप्पणी की है, उससे जाहिर होता है कि उनके प्रति कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के कैसे विचार है।

उन्होंने कहा है कि संसद में शोर करने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते हैं। उन्हें बाबा साहेब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए। बाबा साहेब करोड़ों बहुजनों के भगवान हैं। हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें