Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBSP Celebrates Mayawati s 69th Birthday as Public Welfare Day

बहुजन समाज के हक के लिए बहन जी को बनाना होगा मुख्यमंत्री - शमशुद्दीन राइन

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 15 Jan 2025 08:49 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के 69वें जन्मदिवस को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। महाराजा बिजली पासी किला चौराहा के पास स्थिति पार्टी के मंडल कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में मंडल प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने कहा कि बहुजन समाज व पिछड़े वर्ग के लोगों का हक, मान सम्मान व स्वाभिमान को सुरक्षित रखने के लिए हमें बहन जी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेना होगा। मंडल प्रभारी डा विजय प्रताप ने कहा कि बाबा साहेब व मान्यवर कांशीराम जी के पद चिह्नों पर चलकर बहन जी के हाथों को मजबूत करना होगा, तभी बहुजन समाज का कल्याण होगा। बसपा नेता अखिलेश अम्बेडकर ने कहा बाबा साहेब के सपने को साकार करने के लिए दलितों, पिछड़ो व अल्पसंख्यकों को बहन जी के हाथों में सत्ता की चाभी सौपनी होगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गौतम, नगर अध्यक्ष सरवर मलिक, राकेश कुमार गौतम, गंगाराम गौतम, सत्यकुमार गौतम, महादेव प्रसाद, राकेश जायसवाल, करन सिंह पटेल, रमाशंकर गौतम, युसुफ गाजी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें