Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBSNL Prepares to Launch 5G Services with 3700 Towers Ready in UP East Circle

बीएसएनएल के 3700 टॉवर 5जी के लिए तैयार

Lucknow News - मार्च अंत तक 5जी सेवा के लिए पूरी तरह तैयार होगा बीएसएनएल लखनऊ, प्रमुख संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 22 Jan 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
बीएसएनएल के 3700 टॉवर 5जी के लिए तैयार

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल अब 5जी सेवा शुरू करने की तैयारी में है। यूपी ईस्ट सर्किल में 4जी के 3700 बीटीएस टॉवर अब 5जी रेडी हैं। यानी सिर्फ सॉफ्टवेयर अपडेट करना है और 5 जी सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बीएसएनएल के सीजीएम ने बताया कि मार्च के अंत तक 5जी सेवा शुरू करने के लिए टॉवर पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। बीएसएनएल ने पिछले वर्ष 4जी सेवा शुरू की थी। अब तक ज्यादातर मोबाइल टॉवर 4जी हो चुके हैं। अब इन सभी टॉवर को 5जी सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है। बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि 4जी टॉवर में 5जी सेवा तक के लिए उपकरण लगाए जा रहे हैं। इसलिए ये सभी टॉवर 5जी रेडी हैं। बीएसएनएल के 4जी सिग्नल शहरी से लेकर ग्रामीण इलाकों में पूरे मिलेंगे। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 1300 एफटीटीएच कनेक्शन हो चुके हैं।

रोजाना 165 टीबी डेटा खर्च कर रहे बीएसएनएल के उपभोक्ता

बीएसएनएल 4जी डेटा की रोजाना 165 टीबी डेटा की खपत हो रही है। यह डेटा बीएसएनएल के 4जी टॉवर स्थापित कर रही टीसीएस और तेजस का है। सीजीएम के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर लोगों की प्रतिक्रिया लेते हुए 4जी सेवा में सुधार किया गया है। जो छोटीमोटी पहले कमियां थीं उनको दूर कर लिया गया। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनो में 4जी डेटा की खपत 200 टीबी यानी टेराबाइट के पार हो जाएगी।

सरकारी विभाग भी इस्तेमाल करेंगे बीएसएनएल सिम

बीएसएनएल ने 4जी सेवा शुरू करने के साथ ही सरकारी विभागों से सम्पर्क किया है। विधान सभा अध्यक्ष से भी सीजीएम स्तर से बात की गई है। पहले से ही कई विभाग बीएसएनएल का सीयूजी सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। अब सेवाएं बेहतर हो गई हैं इसलिए सार्वजिक क्षेत्र की कंपनी अन्य विभागों को भी सीयूजी सिम देने की कवायद में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें