Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBSNL network missing in many places including Balaganj Nigohan

बालागंज, निगोहां समेत कई जगह बीएसएनएल नेटवर्क गायब

Lucknow News - लखनऊ प्रमुख संवाददाता सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के नेटवर्क में कई स्थानों पर दिक्कत आ रही है। बालागंज में कई हिस्सों में बार बार नेटवर्क गायब हो रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 Oct 2020 08:00 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ प्रमुख संवाददातासार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के नेटवर्क में कई स्थानों पर दिक्कत आ रही है। बालागंज में कई हिस्सों में बार बार नेटवर्क गायब हो रहा है। दूसरी तरफ निगोहां में एक हफ्ते से उपभोक्ताओं के मोबाइल से बीएसएनएल नेटवर्क गायब हो जा रहे हैं। हालत यह है कि लोग अब निजी कंपनी में नम्बर पोर्ट करा रहे हैं। राजधानी के बालागंज चौराहे के पास बड़े क्षेत्र से बीएसएनएल से कॉल नहीं मिलती। इसकी स्थानीय स्तर पर उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की है लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा बीकेटी के कई इलाकों में बीएसएनएल नेटवर्क में दिक्कत आने से कॉल नहीं लग रही। निगोहां में एक सप्ताह से मोबाइल में नेटवर्क न होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगोहां कस्बे से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित भावाखेड़ा व लालपुर बीटीएस से सिग्नल नहीं आ रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि सबसे अधिक दिक्कत बीएसएनएल के नेटवर्क में ही आ रही है। आए दिन मोबाइल से सिग्नल गायब हो जाते हैं इसलिए काफी संख्या में लोगों ने अपने मोबाइल नंबर को अन्य मोबाइल नेटवर्क में पोर्ट करवा लिया है। बिजली कटने से ठप हो चुके हैं 130 टॉवरराजधानी में इस साल बीएसएनएल नेटवर्क की शिकायत बार बार आ रही है। साल के शुरुआत में 80 से लेकर 130 बीटीएस तक बिजली का बिल जमा न होने के कारण बंद रहे। कुछ टॉवर का भुगतान हो जाता तब तक अन्य का कनेक्शन बिना भुगतान के कट जाता। बीएसएनएल के जीएम मोबाइल एके गर्ग के अनुसार अब भुगतान संबंधित कोई समस्या नहीं है। सभी टॉवर काम कर रहे हैं। निगोहां में 3जी टॉवर तो सही हैं लेकिन 2जी टॉवर के कुछ उपकरण बदलने का कार्य हो रहा है। शनिवार तक नेटवर्क में सुधार हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें