महाकुंभ क्षेत्र में बीएसएनएल ने लगाए 50 टावर
Lucknow News - प्रयागराज में बीएसएनएल ने महाकुंभ 2025 के लिए सेवाएं शुरू की हैं। ये सेवाएं 26 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी। इनमें नया 4जी सिम, पोर्टबिलिटी, और अन्य सुविधाएं शामिल हैं। बीएसएनएल ने क्षेत्र में 50 टावर लगाए...
प्रयागराज लाल रोड सेक्टर-2 में बीएसएनएल ने महाकुंभ 2025 की सेवाओं की स्थापना की। विशेष सेवाएं आज से शुरू हो गईं जो 26 फरवरी तक दी जाएंगी। इस मौके पर बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एके मिश्र, प्रधान महाप्रबंधक जफर इकबाल और महाप्रबंधक प्रयागराज बीएन सिंह ने सेवाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि बीएसएनएल उपभोक्ताओं के लिए महाकुम्भ के अवसर पर कई सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इनमें नया 4जी सिम, पुराने सिम का 4जी में परिवर्तन, पोर्टबिलिटी, लैंडलाइन और एफटीटीएच की बुकिंग आदि। बीएसएनएल ने क्षेत्र में 50 टावर लगवाए गए हैं जिनसे कुंभ में आने वाले लोगों को मोबाइल नेटवर्क कनेक्शन सम्बन्धी किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही एलईडी बोर्ड, एलईडी स्क्रीन, मोबाइल चार्जिंग स्टेशन, हेल्पडेस्क की स्थापना की गई है। इनके अतिरिक्त बीएसएनएल अन्य टेलीकॉम क्षेत्रों से आए लोगों के लिए भी सिम बिक्री सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। एके मिश्र ने इन सभी सेवाओं को सुचारू रूप से चलवाने के लिए बीएसएनएल स्टाफ को सम्बोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।