Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBSNL Enhances Network Facilities During Kumbh Mela in Prayagraj

कुंभ में मिलेंगे बीएसएनएल के जबरदस्त सिग्नल

Lucknow News - प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान, बीएसएनएल ने विशेष नेटवर्क व्यवस्थाएं की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से नेटवर्क तैयारी की जानकारी ली। बीएसएनएल ने श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल, डाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on

महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में बीएसएनएल विशेष व्यवस्थाएं कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कंपनी के अधिकारियों से नेटवर्क तैयारी के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बीएसएनएल के चीफ जनरल मैनेजर एके मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी को प्रयागराज के महाकुंभ में मोबाइल एवं डाटा नेटवर्क को बेहतर किए जाने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि पुलिस के लिए अलग से कैपटिव नेटवर्क चालू किया जा रहा है। बीएसएनल की 4जी सेवाएं ज्यादातर जगहों पर मिलने लगी हैं। सीजीएम ने प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वाई-फाई और हॉटस्पॉट की सुविधा देने की भी बात कही। इस पर सीएम ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएनएल की प्रगति से उन्हें खुशी महसूस हो रही है। सीजीएम ने मुख्यमंत्री को बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में भी बीएसएनएल ने सैकड़ों टावर लगाकर लोगों को सेवाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सीएम योगी ने उनसे 5जी नेटवर्क के बारे में भी पूछा। सीजीएम ने उन्हें बताया कि 4जी सेवाओं के पूरे रूप से चालू होने के बाद 5जी नेटवर्क चालू करने की तैयारी है। सीएम से भेंट करने वाले अधिकारियों में सीनियर पीजीएम अतुल शर्मा और पीजीएम लखनऊ राजेश कुमार भी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें