Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBrotherhood Celebrated Meethi Eid Play Highlights Hindu-Muslim Unity

साहब आप के वजह से ईद मीठी हो गई...

Lucknow News - -वाल्मीकि रंगशाला में दर्शकों ने देखा भाईचारा -मीठी ईद नाटक में दिखाया हिन्दू-मुस्लिम एकता लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
साहब आप के वजह से ईद मीठी हो गई...

-वाल्मीकि रंगशाला में दर्शकों ने देखा भाईचारा -मीठी ईद नाटक में दिखाया हिन्दू-मुस्लिम एकता

लखनऊ, संवाददाता।

गोमती नगर के संगीत नाटक अकादमी की वाल्मीकि रंगशाला में उप्र.उर्दू अकादमी के सहयोग से मीठी ईद का मंचन हुआ। देवसु थियेटर आर्ट्स सोसाइटी लखनऊ की प्रस्तुति नाटक में हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारा व सद्वाव देखने को मिला।

इसकी शुरुआत में इंजीनियर विजय को अपनी ईमानदार की वजह से कई दफा नौकरी में ट्रांसफर झेलना पड़ता है। जिससे विजय अपने परिवार से दूर रहता है, पत्नी शारदा और बच्चों का पूरी तरह से ध्यान नहीं रख पाता। इसी बीच विजय का स्थानांतरण जम्मू में होता है, वहां इनकी मुलाकात मजदूर अब्दुल से होती है। विजय मुफलिसी और बीमारी की रंज झेल रहे अब्दुल के घर जाकर, उसके परिवार का सहारा बनते हैं। मदद देख रंगशाला तालियों से गूंज उठी। एक दफा एक्सीडेंट में विजय के चोटिल होने पर अब्दुल भी दिन रात सेवा करता है। ईद त्योहार पर विजय ने अब्दुल के परिवार का काफी सहयोग किया। अब्दुल की पत्नी फातिमा विजय से कहती है साहब आपकी वजह से हमारी ईद मीठी हो गई। इसपर दर्शक खूब रोमांचित हुए। तारीक इकबाल, अनमोल सिंह, अशोक लाल, जारा हयात, मोहित यादव व आनंद प्रकाश शर्मा के अभिनय ने नाटक को जीवंत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें