Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBrother-in-law Accused of Harassment in Telibagh Victim Files Complaint
देवर ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
Lucknow News - तेलीबाग में एक भाभी ने अपने देवर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि देवर अक्सर अकेले में उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। हाल ही में, उसने कमरे में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की और शिकायत...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Sep 2024 06:00 PM
तेलीबाग में देवर ने भाभी के साथ छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं विरोध जताने पर उसकी हरकतें बढ़ गई। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। तेलीबाग निवासी पीड़िता के मुताबिक उनका देवर साथ में ही रहता है। अक्सर घर में अकेला देख उनके साथ छेड़छाड़ करने लगता है। कुछ दिन पहले वह कमरे में सो रही थी। इस बीच देवर कमरे में घुस आया और अश्लील हरकत करने लगा। कहीं शिकायत करने की बात पर वह जान से मारने की धमकी देता है। इंस्पेक्टर पीजीआई ब्रजेश तिवारी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।