बहन का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बना भाई ने हड़पे 21 लाख, गिरफ्तार
- मां ने म्युचअल फंड में बेटी को बनाया था नॉमिनी लखनऊ, संवाददाता। बाराबंकी स्थित
बाराबंकी स्थित निजी अस्पताल कर्मियों की मिलीभगत से बहन का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की मां ने एचडीएफसी म्युचअल फंड में निवेश किया था। जिसमें बेटी को नॉमिनी बनाया था। मां की मौत के बाद रुपये हड़पने के लिए आरोपी भाई ने फर्जी कागज तैयार कराए थे। अगस्त 2023 में भाई की सच्चाई सामने आने पर बहन ने हसनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। मां की मौत के बाद रची साजिश
इंस्पेक्टर हसनगंज जितेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को डालीगंज ठठेरी बाजार निवासी गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ कानपुर शतरंजी मोहल्ला निवासी बहन गरिमा गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराया था। गरिमा ने पुलिस को बताया कि मां प्रेमा गुप्ता ने एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट के जरिए म्युचअल फंड में निवेश किया था। करीब 18 पोर्टफोलियो में से 15 में गरिमा नॉमिनी थी। वहीं, तीन पोर्टफोलियों में प्रेमा गुप्ता ने बेटी गरिमा के साथ बेटे गौरव को नॉमिनी बनाया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि एक नवंबर 2011 को चौक स्थित एक हॉस्पिटल में हुआ था। जिसके बाद से ही गौरव सम्पत्ति हड़पने के लिए साजिश रच रहा था।
कोर्ट में वाद दायर कर बहन को बताया अविवाहित
आरोपी ने वर्ष 2015 में उत्तराधिकार हासिल करने के लिए न्यायालय में वाद दायर किया था। इस दौरान गौरव ने बहन गरिमा गुप्ता की मौत 21 फरवरी 2015 में होने का दावा किया। साथ ही बाराबंकी गदिया स्थित मेयो मेडिकल साइंड हॉस्पिटल कर्मियों की मदद से तैयार कराया गया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किया था। गौरव ने बहन गरिमा गुप्ता के अविवाहित होने की बात भी न्यायालय के समक्ष कही थी। उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र हासिल करने के बाद आरोपी ने मां के म्युचअल फंड में जमा करीब 21 लाख 66 हजार रुपये भी अपने अकाउंट में ट्रांसफर कराए थे। इंस्पेक्टर जितेश सिंह ने बताया कि गरिमा की शादी पांच फरवरी 2013 में कानपुर शतरंजी मोहल्ला निवासी आलोक गुप्ता के साथ हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।