Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBrijesh Singh Directs Review of Bridge Corporation Proposals in Lucknow

स्वीकृति से बची रह गईं पिछले साल की कार्ययोजनाओं पर इस साल होगा विचार

Lucknow News - लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने सेतु निगम की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को पिछले वित्तीय वर्ष की स्वीकृत कार्ययोजनाओं के नए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने काम की गुणवत्ता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 21 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
स्वीकृति से बची रह गईं पिछले साल की कार्ययोजनाओं पर इस साल होगा विचार

- लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने सेतु निगम की समीक्षा के दौरान दोबारा प्रस्ताव भेजने के दिए निर्देश लखनऊ, विशेष संवाददाता

वित्तीय स्वीकृति से बची रह गईं बीते साल की स्वीकृत कार्ययोजनाओं पर शासन इस साल विचार करेगा। लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री बृजेश सिंह ने सेतु निगम की समीक्षा बैठक के दौरान सोमवार को अधिकारियों को फिर से ऐसे प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि काम की गुणवत्ता बनाए रखी जाए और सुनिश्चित किया जाए कि काम तय समय में ही पूरे हों।

बृजेश सिंह ने कहा कि कुछ परियोजनाएं काफी समय से चल रही हैं। उनकी गति बढ़ाई जाए ताकि चालू काम जल्द पूरे किए जा सकें। मंत्री ने कहा कि सुनिश्चित किया जाए कि ईपीसी पर हो रहे काम तय समय में पूरे हों। अगर अधिकारी या ठेकेदार काम में लापरवाही करते पाए जाएं तो उन पर कार्रवाई की जाए। सेतु निगम के एमडी धर्मवीर सिंह ने बैठक में मंत्री को जानकारी दी कि पिछले आठ वर्षों में सेतु निगम ने 471 सेतु परियोजनाएं पूरी कीं। पिछले वित्तीय वर्ष में 76 परियोजनाएं पूरी कराई गईं, जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें