जा रहे थे रिपोर्ट दर्ज कराने, रास्ते में मिले बाइक चोरों को पीटा
Lucknow News - - दो चोर गिरफ्तार, बाइक भी बरामद लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज
बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे निजी कंपनी कर्मी को चोर रास्ते में दिख गए। बाइक पहचानते ही उसने साथी के साथ मिलकर चोरों को पीछा किया और पकड़कर जमकर पीटा। वजीरगंज पुलिस ने मो. सेफ और अभिलाष को गिरफ्तार कर उनके पास से निजी कंपनी कर्मी की बाइक भी बरामद कर ली है। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में बारूदखाना आजमबेग तकिया का मो. सेफ और मराय माली खां रहने वाला अभिलाष है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित जीत कश्यप गड़रियन पुरवा मोहन मेकिन रोड के रहने वाले हैं। शनिवार को वह शहीद स्मारक के बाहर बाइक खड़ी करके अंदर गए थे। कुछ देर बाद लौटे तो बाइक नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी कुछ पता नहीं चला। शाम को वह साथी के साथ मुकदमा दर्ज कराने जा रहे थे। इस बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवक जाते दिखे। जीत कश्यप ने बाइक पहचान ली। उसने साथी के साथ बाइक सवारों का पीछा किया और पकड़ लिया। चोरों के विरोध पर उनसे मारपीट शुरू हो गई। शोर सुनकर आस पड़ोस के लोग जुट गए। लोगों ने चोरों को जमकर पीटा। पुलिस पहुंची दोनों को पकड़ लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।