बिना ब्रेक दौड़ रही बस ने तीन वाहनों को मारी टक्कर,मची भगदड़
वजीरगंज में ब्रेक फेल होने से महिला की मौत के बाद शनिवार को मोहनलालगंज के सिसेंडी में एक और हादसा हुआ। प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रही रोडवेज बस ने स्कूटी, कार और बोलेरो में टक्कर मारी। हादसे में स्कूटी सवार...
वजीरगंज में ब्रेक फेल होने से महिला की मौत के बाद शनिवार को मोहनलालगंज के सिसेंडी में भी हादसा हो गया। प्रतापगढ़ से सवारियां लेकर लखनऊ जा रही रोडवेज का ब्रेक फेल हो गया। बिना ब्रेक दौड़ रही बस ने स्कूटी में टक्कर मारते हुए कार और बोलरो से टकरा गई। हादसे के बाद भगदड़ मच गई। प्रतापगढ़ से आ रही थी बस
शनिवार का प्रतापगढ़ से आ रही रोडवेज बस रायबरेली हाईवे पर सिसेंडी के पास अनियंत्रित हो गई। बस की टक्कर से पुरसेनी निवासी सूरज की स्कूटी में टक्कर मारते हुए बस ने मरुई निवासी दिवाकर की कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे कार सवार दिवाकर का बेटा श्रेयांश मामूली रूप से घायल हुआ। दो वाहनों से टकराने के बाद भी रफ्तार कम नहीं हुई और बस बोलेरो से टकरा गई। कार और बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गई। बस ड्राइवर मो. अनीस ने बताया कि ब्रेक फोन होने की वजह से हादसा हुआ है। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया कि हादसे के संबंध में तहरीर नहीं मिली है।
एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि सिसेंडी के पास हुई दुर्घटना में स्कूटी सवार मामूली घायल हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजन सिग्मा अस्पताल में दवा लेने के बाद घर लेकर चले गए। ब्रेक फेल होने के कारण कार और बोलेरो क्षतिग्रस्त हुई है। बस चालक और सभी पक्षों में समझौता हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।