Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBrahma Kumaris Host Param Jyoti Se Atma Jyoti Jalaye Program in Lucknow

आत्मा का दीपक जगाने के लिये मनाते हैं दिवाली का पर्व-सिस्टर डेनिस

ब्रह्माकुमारीज ने दीपावली पर 'परम ज्योति से आत्म ज्योति जलाएं' कार्यक्रम आयोजित किया। सिस्टर डेनिस ने दीवाली के आध्यात्मिक रहस्य बताए और कहा कि यह पर्व आत्मा के दीपक को जगाने का है। कार्यक्रम में...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 26 Oct 2024 08:15 PM
share Share

-ब्रह्माकुमारीज की ओर से आयोजित हुआ परम ज्योति से आत्म ज्योति जलाएं कार्यक्रम लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

ब्रह्माकुमारीज की ओर से दीपावली पर आयोजित कार्यक्रम में यूएसए की सीनियर राजयोगिनी शिक्षिका सिस्टर डेनिस ने दीवाली के आध्यात्मिक रहस्य बताये। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व आत्मा के दीपक को जगाने की याद में मनाया जाता है। जब हम अपने शाश्वत चैतन्य स्वरूप अस्तित्व के आत्मिक स्मृति के अनुभव में स्थित होते हैं तो हमारे जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। हमें अंदर से असीम शांति और खुशी का अनुभव होता है।

माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज हेड ऑफिस की सीनियर राजयोग शिक्षिका सिस्टर डेनिस ने अमरीका, जर्मनी एवं कनाडा में संस्था के अनेक सेंटर्स की स्थापना। उन्होंने ब्रम्हाकुमारीज स्प्रिचुअल यूनिवर्सिटी के लिए वैल्यू एजुकेशन का पाठ्यक्रम भी तैयार किया है। वैल्यू एजुकेशन के पीजी डिप्लोमा एवं एमएससी कोर्सेज में पढ़ाया जाता है। गोमतीनगर के आत्म चिंतन भवन में दीपावली पर आयोजित परम ज्योति से आत्म ज्योति जलाएं कार्यक्रम में अविनाश, पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया, रीता मित्तल, सीएमएस की गीता गांधी आदि ने मोमबत्ती जलाकर मनोरम दृश्य प्रस्तुत करते हुए हुआ कि जिस तरह से यह मोमबत्ती रोशनी दे रही है। ऐसे ही हम सब भी अपनी आत्मा का दीपक जलाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संकल्प दिलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें