घटतौली की शिकायत पर कैंट के बीपी कोको पम्प पर छापा
Lucknow News - भारत पेट्रोलियम और डीएसओ की टीम ने कैंट के बीपी कोको पेट्रोल पम्प पर घटतौली की शिकायत पर छापा मारा। प्रारंभिक जांच में सभी मशीनें सही पाई गईं। डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उच्च स्तरीय शिकायत के...
भारत पेट्रोलियम के साथ डीएसओ व बाट माप की टीम भी पहुंची शुरुआती जांच में सब ठीक होने की बात सामने आयी
लखनऊ। प्रमुख संवाददाता
घटतौली की शिकायत पर सोमवार की शाम को भारत पेट्रोलियम व डीएसओ की टीम ने कैंट के बीपी कोको पेट्रेाल पम्प पर छापा मारा। टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचते ही पम्प को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद मशीनों से लेकर अन्य चीजों की जांच शुरू की। मशीनों की सील देखी गयी। सभी मशीनें सील मिलीं। माट बाप विभाग की टीम ने मशीनों से तेल निकाल कर उसकी भी मौके पर ही नाप ली। अधिकारियों ने नाप सही होने की बात कही है। डीएसओ विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उच्च स्तर से मिली शिकायत के बाद जांच करायी गयी। जांच में भारत पेट्रोलियम के प्रादेशिक प्रबंधक विपिन दास बंसलाल, खुद डीएसओ विजय प्रताप सिंह, एआरओ चक्रपाणि, कम्पनी के सेल्स अफसर चन्द्रेश शुक्ला, हरीश प्रजापति सहित कई अधिकारी शामिल थे। पेट्रोल में मिलावट की जांच भी की गयी। फिलहाल अभी फाइनल रिपोर्ट नहीं आयी है। लेकिन मौके पर सब कुछ ठीक होने की जानकारी अधिकारियों ने दी। जांच पड़ताल के चलते काफी देर तक पेट्रोल पम्प बंद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।