Boyfriend broke her head when she refused to marry him शादी से मना किया तो ब्वायफ्रेंड ने सिर फोड़ा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBoyfriend broke her head when she refused to marry him

शादी से मना किया तो ब्वायफ्रेंड ने सिर फोड़ा

Lucknow News - शादी करने से मना करने पर नाराज युवक ने प्रेमिका के सिर पर बोतल फोड़ दी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह पीड़िता चंगुल से बच कर अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 18 June 2024 06:35 PM
share Share
Follow Us on
शादी से मना किया तो ब्वायफ्रेंड ने सिर फोड़ा

शादी करने से मना करने पर नाराज युवक ने प्रेमिका के सिर पर बोतल फोड़ दी। उसे जान से मारने की धमकी भी दी। किसी तरह पीड़िता चंगुल से बच कर अस्पताल पहुंची और गुड़म्बा पुलिस को सूचना दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके ब्वायफ्रेंड ने उसे घर पर बुलाकर धोखे से शराब पिला दी थी। इस दौरान उससे छेड़छाड़ की, फिर शादी करने की बात कही, जिस पर मना कर दिया था।

सोनभद्र में रहने वाली यह 25 वर्षीय युवती इन्दिरानगर में किराए पर रहती है। दो दिन पहले उसके दोस्त विजय मौर्या ने उसे बर्थ डे पार्टी के बहाने अपने घर बुलाया। वह वहां गई तो उसने कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। युवती बेसुध होने लगी तो वह उससे गलत हरकत करने लगा। विरोध पर विजय ने उससे शादी करने की बात कही। उसने मना कर दिया कि वह उसे सिर्फ दोस्त मानती है। शादी नहीं करेगी। इस पर विजय ने पिटाई कर दी। सिर पर बोतल से हमला कर दिया। बोतली इतनी तेजी से सिर पर मारी कि वह सिर पर ही टूट गई और कांच सिर में घुस गए। दर्द से बिलबिलाती वह किसी तरह भाग निकली। वह अकेले ही कुछ दूरी स्थित अस्पताल गई, जहां से गुड़म्बा पुलिस को सूचना दी गई। गुड़म्बा इंस्पेक्टर नीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।