Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBoost the enthusiasm of newspaper distributors pay them online

समाचार पत्र वितरकों का उत्साह बढ़ाएं उनको ऑनलाइन भुगतान करें

कोरोना वायरस का खौफ किसको नहीं है। चाहे वह सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले हों या फिर अस्पतालों में संदिग्धों की जांच में जुटे डॉक्टर व अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 14 April 2020 07:26 PM
share Share

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताकोरोना वायरस का खौफ किसको नहीं है। चाहे वह सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसवाले हों या फिर अस्पतालों में संदिग्धों की जांच में जुटे डॉक्टर व अन्य स्टॉफ। हर कोई इस खौफ के बीच अपनी ड्यूटी कर रहा है। उन्हीं की तरह दहशत के बीच समाचार पत्र विरतक भी अपना फर्ज निभाने से पीछे नहीं हैं। समाचार पत्र वितरकों का उत्साह बढ़ाएं और उनको ऑनलाइन पेंमेंट करें।समाचार वितरक लोगों के दरवाजे पर जाकर समाचार पत्र पहुंचाकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन ईमानदारी से कर रहे हैं। इनकी भोर से शुरू हुई ड्यूटी सुबह नौ बजे तक चलती है। उसके बाद जब वह अपने घर पहुंचते हैं तो पूरी सुरक्षा के साथ अंदर दाखिल होते हैं। ये अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखते हैं साथ में साबुन और नींबू रखते हैं और समय-समय पर हाथ धोते हैं। घर पहुंचकर हाथ धोते हैं और नहाते हैं। लोगों को बताते भी हैं कि समाचार पत्र पूरी तरह से सेनेटाइज्ड किया जाता है। उसके बाद यह आप तक पहुंचता है। संकट की इस घड़ी में हमें अपने ग्राहकों का समर्थन चाहिए। इससे हम सब महामारी के बुरे समय से निपट सकेंगे। कृपया अपने बिल का आप ऑनलाइन भुगतान करें।शिवदत पाण्डेय, वितरक, निशातगंज--------------------------काफी समय से समाचार पत्र विरतण के काम से जुड़ा हूं। समाचार पत्र लेने वालों को हम बताते हैं कि प्लांट से लेकर बंडल बांधने तक, सब जगह अखबार सेनेटाइज किया जाता है।मोहन सिंह बिष्ट, वितरक, निशातगंज--------------------------हम पूरी तरह से समाचार पत्र विरतण के काम पर ही निर्भर हैं। समाचार पत्र विरतण के दौरान एक साबुन व नींबू साथ में रखते हैं और थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोते रहते हैं। गया प्रसाद तिवारी, वितरक, निशातगंज--------------------------अखबार ग्राहकों के घर तक पहुंचाना हम अपना सामाजिक कर्तव्य समझते हैं। ऐसे समय में समाचार पत्र पढ़ने वाले पाठकों को हमारा साथ देना चाहिये। आरके सिंह, वितरक, निशातगंज--------------------------अखबार बांटने के काम से भावनात्मक जुड़ाव सा हो गया है। कोरोना के प्रकोप के बीच सुरक्षित ढंग से अखबार बांटने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।मनोज वाल्मीकि, वितरक, निशातगंज--------------------------संकट सभी के लिये समान है। परंतु हम आप लोगों तक सही व सटीक खबरें भेजने में मदद कर रहे हैं। आप भी हमारी मदद करें तो सब ठीक रहेगा। भुवन जोशी, वितरक, निशातगंज--------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें