Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBoard to Refund 50 Re-evaluation Fee to 70 000 Polytechnic Students

पॉलीटेकनिक वापस करेगा पैसा, छात्रो से खाते का विवरण मांगा

Lucknow News - प्राविधिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत पॉलीटेक्निक छात्रों को पुनर्मूल्यांकन शुल्क का 50% वापस किया जाएगा। 70,000 छात्रों की सूची तैयार की गई है, जिनमें से 44,000 के बैंक विवरण सही हैं। छात्रों को एक अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 30 Nov 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

हिन्दुस्तान का असर -बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन आवेदन करने वाले छात्रों से बैंक खातों का विवरण मांगा

-70 हजार छात्रों को वापस किया जाएगा पचास फीसदी पुनर्मूल्यांकन शुल्क

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

प्राविधिक शिक्षा परिषद के अन्तर्गत संचालित पॉलीटेक्निक छात्रों को पुनर्मूल्यांकन शुल्क का पचास फीसदी हिस्सा वापस किया जाएगा। निर्णय के बाद भी 50 फीसदी शुल्क वापस नहीं होने की खबर को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद विभाग ने पुनर्मूल्यांकन आवेदन करने वाले छात्रों को जल्द से जल्द आधा शुल्क वापस करने की दिशा में कदम उठाया।

बोर्ड ने पहले ही 70 हजार छात्रों की सूची तैयार कर ली थी। जिसमें 44000 छात्र-छात्राओं के बैंक खाते का सही विवरण मौजूद था लेकिन 26 हजार छात्र ऐसे थे जिनका बैंक विवरण उपलब्ध नहीं था। बोर्ड ने ऐसे छात्र-छात्राओं को बैंक विवरण उपलब्ध कराने का एक आखिरी मौका दिया है। बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि जिन छात्रों को बैंक विवरण उपलब्ध नहीं है वे छात्र अपने संस्थान में बैंक खाते विवरण जल्द से जल्द उपलब्ध कराएं। संस्थान ये डेटा बोर्ड के पास आते ही छात्रों के दिए गए बैंक खाते में पुनर्मूल्यांकन शुल्क का पचास फीसदी रुपया वापस कर दिया जाएगा। मालूम हो कि सम सेमेस्टर परीक्षा के बाद आए परिणाम से अधिकांश छात्र नाखुश थे और छात्रों ने प्रदेश के कई जिलों में प्रदर्शन किया था। जिसके बाद बोर्ड ने छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने को कहा था, साथ ही पुनर्मूल्याकन शुल्क प्रति विषय 500 से कम कर 250 रुपए कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने छात्रों ने पैसे वापस करने के लिए पंजीकरण कराया था लेकिन उसमें बड़ी संख्या में छात्रों ने सही विवरण दर्ज नहीं किया। इसलिए अब छात्रों को एक और मौका दिया गया है। सिर्फ एक विषय के हिसाब से बोर्ड 70 हजार छात्रों को एक करोड़ 75 लाख रुपए वापस करेगा। वहीं बड़ी संख्या में छात्रों ने दो चार विषयों में आवेदन किया है इसलिए वापसी की रकम में इजाफा संभव है।

पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित

20 दिसम्बर से प्रस्तावित पॉलीटेक्निक विषम सेमेस्टर परीक्षा स्थगित कर दी गई है। अब यह परीक्षा जनवरी माह के पहले या दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है। बोर्ड सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि छात्रहित को देखते हुए विषम सेमेस्टर से पूर्व विशेष बैक पेपर की परीक्षा करानी है। अब विशेष बैक पेपर की परीक्षा 20 दिसम्बर से करायी जाएंगी। वहीं विषम सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी माह से शुरू होंगी। नया परीक्षा कार्यक्रम दो से तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें