Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBlood Donation Camp at Khatu Shyam Temple 56 Volunteers Contribute

खाटू श्याम मंदिर में 56 लोगों ने किया रक्तदान

Lucknow News - लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 5 Nov 2024 05:44 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, संवाददाता। बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित रक्तदान शिविर में 56 से अधिक लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं में महिलाओं और युवाओं की सहभागिता बहुत अच्छी रही। शिविर मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में आयोजित किया गया था। विधायक डॉ नीरज बोरा ने फीता काट कर शिविर का उद‌्घाटन किया। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान की एक यूनिट से चार लोगों की जान बचाई जा सकती है। विधायक ने राक्तदान करने वाले मनीष अग्रवाल समेत अन्य लोगों को सम्मानित किया।

रक्तदान करना लाभदायक

शिविर संयोजक अतुल अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान करना बहुत लाभदायक होता है। रक्त की जरूरत पड़ने वाले लोगों की खाटू श्याम मंदिर के माध्यम से बिना किसी भेदभाव के मदद की जाती है। जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि आज के शिविर में रक्तकोष सहयोगी राम मनोहर लोहिया अस्पताल रहा। शिविर में विजेन्द्र अग्रवाल, अनुराग साहू, ऋषि कपूर, पंकज मिश्रा, अवधेश अग्रवाल, महावीर प्रसाद अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, गौरव गोयल,गणेश अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें