Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBKT Tractor-Trolley Accident Three Injured in Collision with Bike

ईंट लदी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पीछे से आ रहे बाइक सवार घुसे तीन घायल

Lucknow News - बीकेटी स्थित सीतापुर रोड पर हुआ हादसा बीकेटी, संवाददाता। बीकेटी स्थित सीतापुर रोड पर

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 25 Nov 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

बीकेटी स्थित सीतापुर रोड पर सोमवार सुबह एक ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गए। बाइक सवार तीन लोग चोटिल हो गए। एक घंटे तक तीनों सड़क किनारे पड़े रहे। वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग निकला। बीकेटी के भोलापुरवा में सोमवार सुबह पांच बजे ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस बीच पीछे से आ रहे बाइक सवार जब तब कुछ समझ पाते ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गए। हादसे में बाइक सवार बरगदी गांव निवासी ओमकार व दो उसके दो साथी चोटिल हो गये। राहगीरों के मुताबिक उन्होंने हादसे की सूचना देने के लिए थाने में फोन लगाया पर संपर्क नहीं हो सका। लोगों ने उठाकर उन्हें सड़क किनारे कर दिया। करीब एक घंटे तक सड़क किनारे पड़े रहे। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिवार वाले उन्हें सौ शैय्या अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद ओमकार को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहीं अन्य दोनों को छुट्टी दे दी। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें