Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBKT Burglary Jewelry and Utensil Shop Robbed Despite Police Presence

पुलिस ´पिकेट पास चोरों ने ज्वेलर्स-बर्तन की दुकान खंगाली

Lucknow News - बीकेटी में सीतापुर रोड स्थित रेलवे मार्केट में हुई घटना सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस ´पिकेट पास चोरों ने ज्वेलर्स-बर्तन की दुकान खंगाली

बीकेटी सीतापुर रोड पर रेलवे मार्केट स्थित ज्वेलर्स और बर्तन की दुकान में सेंधमारी कर लाखों रुपए का माल और नगदी पार कर दी। दुकान के सामने 50 मीटर पर पुलिस पिकेट है। इसके बाद भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश चोर कैद नजर आया है। तहरीर पर बीकेटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। डालीगंज निवासी विकास कुमार वर्मा की बीकेटी स्थित रेलवे मार्केट में भगौती ज्वेलर्स के नाम से सोने चांदी की दुकान है। शुक्रवार सुबह 10 बजे पड़ोस में स्थित राजेश बर्तन भंडार के मालिक इटौंजा के अर्जुनपुर निवासी राजेश कुमार ने फोन कर सूचना दी कि रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म की तरफ से दोनों दुकानों में सेंधमारी हुई है। सूचना पर वह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे की तरफ की दीवार टूटी थी। शटर खोलकर अंदर गए तो देखा दुकान का काउंटर टूटा था। उसमें रखे एक किलो चांदी और 15 ग्राम सोने के जेवर गायब थे। वहीं, काउंटर में रखे 50 हजार रुपए भी गायब थे। उधर, राजेश की दुकान में सेंधमारी कर 20 हजार रुपए नगदी व 20 किलो पीतल के बर्तन चोरी कर ले गए थे। इंस्पेक्टर बीकेटी संजय कुमार सिंह के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

दुकान में घुसते ही तोड़ दिया सीसी कैमरा

सेंधमारी कर घुसते ही चोर ने ज्वेलर्स की दुकान में लगे दोनों सीसी कैमरे तोड़ दिए। लेकिन तब तक एक चोर सीसीटीवी में कैद हो गया। चोर का चेहरा मफलर से ढ़का हुआ था। इंस्पेक्टर बीकेटी के मुताबिक आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

10 वर्ष पहले भी हुई थी सेंधमारी

ज्वेलर्स विकास के भाई प्रशांत कुमार वर्मा ने बताया कि 10 वर्ष पहले भी दुकान के पीछे की तरफ से सेंधमारी कर सोने- चांदी के जेवर पार कर दिए थे। उसी तरह से चोरों ने फिर दुकान में सेंधमारी की है।

व्यापार मंडल ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने बीकेटी में एक साथ दो दुकानों में हुई सेंधमारी की घटना पर आक्रोश जताया है। नगर महामंत्री योगेन्द्र सिंह का कहना है कि दुकान से कुछ दूरी पर पुलिस बूथ बना है। इसके बाद भी चोर कर ले गए। क्षेत्र में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें