Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBJP Unity Emphasized by Deputy CM Keshav Prasad Maurya on Social Media

भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा: केशव

लखनऊ। विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 17 Nov 2024 06:10 PM
share Share

लखनऊ। विशेष संवाददाता उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स पर किए गए अपने पोस्ट के माध्यम से कहा है कि भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा। माना जा रहा है कि ऐसा उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान बटेंगे तो कटेंगे...के संदर्भ में उनके रुख को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर अपनी स्थिति साथ की है।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने लिखा है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्पष्ट संदेश और उनके भाषणों से उभरे नारे- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, बटेंगे तो कटेंगे हम सभी कार्यकर्ताओं की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक हैं।

भाजपा का नारा एक रहेंगे सेफ रहेंगे ही है

उन्होंने लिखा है कि ‘भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा। यह नारा मुझ जैसे करोड़ों कार्यकर्ताओं के दिल की आवाज है। भाजपा का नारा एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे ही है लेकिन सपा, बसपा और कांग्रेस को इस एकजुटता से पेट में दर्द क्यों हो रहा है? अगर दर्द बर्दाश्त नहीं हो रहा है तो इलाज कराएं और दवा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें