विधायक से मारपीट करने वालों पर भाजपा सख्त
लखीमपुर खीरी में अर्बन कॉपरेटिव बैंक के नामांकन के दौरान भाजपा विधायक योगेंद्र वर्मा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पार्टी ने अवधेश सिंह और पुष्पा सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 48 घंटे...
-महामंत्री संगठन धर्मपाल ने विधायक से पूरे घटनाक्रम की ली जानकारी -अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह सहित दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी
-48 घंटे में संतोषजनक जवाब न मिलने पर दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
लखनऊ। विशेष संवाददाता
लखीमपुर खीरी में अर्बन कॉपरेटिव बैंक के नामांकन के दौरान भाजपा विधायक योगेंद्र वर्मा संग मारपीट का मामला गर्मा गया है। इस प्रकरण से जुड़ा मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पार्टी ने इसे बेहद गंभीरता से लिया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। विधायक वर्मा से गुरुवार को महामंत्री संगठन ने पूरे मामले की जानकारी ली।
उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के निर्देश पर विधायक से मारपीट के आरोप में पार्टी की ओर से अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह सहित दो अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। लखीमपुर में अर्बन कॉपरेटिव बैंक के चुनाव में भाजपा के ही दो पक्ष बीते दिवस आमने-सामने आ गए थे। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में अवधेश सिंह विधायक योगेंद्र वर्मा को थप्पड़ मारते दिख रहे थे। बाद में कुछ और लोगों ने भी विधायक के साथ हाथापाई की। हालांकि बाद में अवधेश वर्मा और उनकी पत्नी व भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह ने ऐसी किसी मारपीट से इंकार करते हुए उल्टे विधायक पर ही आरोप लगा दिए थे। इस मामले में पार्टी की छवि खराब होने पर इसे गंभीरता से लिया गया है। इस मामले में लखीमपुर खीरी के विधायक ने भी प्रदेश नेतृत्व को अपनी रिपोर्ट भेजी है।
इस मामले में पार्टी के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने भाजपा के सक्रिय सदस्य अवधेश सिंह, पुष्पा सिंह, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पूर्व संयोजक ज्योति शुक्ला को नोटिस जारी किया है। उन पर पार्टी के सदर विधायक योगेंद्र वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक राजू अग्रवाल और शक्ति केंद्र संयोजक रामकृष्ण पुरी गांधी के साथ अभद्रता किए जाने का आरोप हैं। पत्र में लिखा है कि इन चारों लोगों द्वारा किया गया कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो दिन में जवाब मांगा है। समय से स्पष्टीकरण एवं उत्तर संतोषजनक न होने पर पार्टी की ओर से कठोरतम अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।