Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBJP Demands By-Elections for Milkipur Assembly Seat Amid Ongoing Legal Dispute

भाजपा ने आयोग से की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव कराने को मांग

भारतीय जनता पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि 2022 में निर्वाचित विधायक अवधेश प्रसाद के त्यागपत्र के बाद इस सीट पर चुनाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 Oct 2024 07:58 PM
share Share

-पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंटकर सौंपा पत्र लखनऊ। विशेष संवाददाता

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से मिल्कीपुर (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव कराए जाने की मांग की है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला। उन्हें सौंपे पत्र में पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रदेश में 10 सीटों पर उपचुनाव होने थे। मगर चुनाव आयोग द्वारा नौ सीटों पर उपचुनाव की घोषणा की गई है। मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव घोषित नहीं हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा बताया जा रहा है कि मिल्कीपुर के निर्वाचन से जुड़ी एक याचिका उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में लंबित है।

इस याचिका संख्या-8 इलेक्शन पिटीशन-2022 योजित है, जो कि गोरखनाथ द्वारा दायर की गई थी। इस याचिका में विजयी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का शपथ पत्र नोटरी सत्यापित न होने व उसकी वैधता को चुनौती दी गई है। भाजपा की ओर से कहा गया है कि इस प्रकरण में उच्च न्यायालय द्वारा कोई भी स्थगन आदेश या अंतरिम आदेश पारित नहीं किया गया है। मिल्कीपुर सीट से 2022 में निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद अब सांसद निर्वाचित हो चुके हैं और वे मिल्कीपुर सीट से त्यागपत्र भी दे चुके हैं। भाजपा ने कहा है कि उनके त्यागपत्र से रिक्त हुई सीट पर चुनाव होना नितांत आवश्यक है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन तथ्यों का ध्यान रखते हुए मिल्कीपुर (सुरक्षित) सीट पर भी बाकी नौ सीटों के साथ उपचुनाव कराने की मांग की गई है। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, संजय राय, रामप्रताप चौहान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें