भाजपा ने मिल्कीपुर सीट पर चंद्रभानु पासवान को उतारा
Lucknow News - भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए चंद्रभानु पासवान को प्रत्याशी घोषित किया है। यह सीट भाजपा के लिए महत्वपूर्ण है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे जीतने के लिए पूरी...
-प्रतिष्ठापूर्ण सीट पर भाजपा ने भी सपा के मुकाबले पासी चेहरे पर लगाया दांव लखनऊ, विशेष संवाददाता
भारतीय जनता पार्टी ने अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को प्रत्याशी का ऐलान कर दिया। पार्टी ने इस सीट पर चंद्रभानु पासवान पर दांव लगाया है। केंद्रीय चुनाव समिति की स्वीकृति के बाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उनके नाम की घोषणा कर दी। अनुसूचित वर्ग में पासी समाज से आने वाले चंद्रभानु पार्टी के सामान्य कार्यकर्ता हैं। मिल्कीपुर सीट पर आगामी पांच फरवरी को मतदान होना है।
मिल्कीपुर सीट भाजपा के लिए बेहद प्रतिष्ठापूर्ण है। पार्टी इस सीट पर पूरी ताकत झोंक रही है ताकि इसे जीतकर अयोध्या की हार का बदला चुकाया जा सके। यही कारण है कि मिशन मिल्कीपुर की कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है। इस सीट पर 2017 में विधायक और 2022 में प्रत्याशी रहे गोरखनाथ सहित कई अन्य टिकट की दौड़ में शामिल थे। मगर भाजपा ने इस बार बेहद सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले सामान्य कार्यकर्ता पर दांव लगाकर बड़ा संदेश देने का प्रयास किया है। सपा पहले ही मिल्कीपुर सीट पर अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद पर दांव लगा चुकी है। अजीत भी पासी जाति से ही आते हैं। ऐसे में मिल्कीपुर सीट की लड़ाई बेहद रोचक हो गई है। उपचुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 जनवरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।