कैसरबाग में बाइक सवार बदमाशों ने लूटा बैग
Lucknow News - लखनऊ में कैसरबाग कलेक्ट्रेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो में जा रहे युवक का बैग छीन लिया। पीड़ित अमित कुमार दुबे ने बताया कि बैग में 25 हजार रुपये, गहने, मोबाइल हैंडसेट और दस्तावेज थे। पुलिस ने...

लखनऊ। कैसरबाग कलेक्ट्रेट के पास बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो से जा रहे युवक का बैग छीन लिया। लूट को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। जिनके खिलाफ पीड़ित ने कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। फैजुल्लागंज निवासी अमित कुमार दुबे 11 मार्च को परिवार के साथ चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहे थे। ऑटो में सवार अमित कलेक्ट्रेट गेट के पास पहुंचे थे। तभी बाइक सवार बदमाश आ धमके। झपट्टा मार कर बैग छीन कर लुटेरे भाग गए। अमित के मुताबिक बैग में 25 हजार रुपये, गहने, दो मोबाइल हैंडसेट और जरुरी दस्तावेज थे। इंस्पेक्टर कैसरबाग सुनील सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।