Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊBike taxis will be available from metro stations at the rate of four rupees per kilometer

चार रुपए प्रति किलोमीटर की दर से मेट्रो स्टेशनों से मिलेंगी बाइक टैक्सी

लखनऊ मेट्रो को मिला रैपिडो बाइक का साथ, शहर वासियों को मिलेगी बेहतर और सस्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 16 Oct 2020 08:21 PM
share Share

लखनऊ मेट्रो को मिला रैपिडो बाइक का साथ, शहर वासियों को मिलेगी बेहतर और सस्ती कनेक्टिविटी लखनऊ। प्रमुख संवाददातामेट्रो स्टेशनों पर आना जाना अब और आसान हो जाएगा। इसके लिए लोगों को स्टेशनों के आस पास बाइक टैक्सी मिलेंगी। स्टेशनों से शहर की कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए यूपीएमआरसी ने बाइक टैक्सी ऍप, रैपिडो से हाथ मिलाया है। शुक्रवार को हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर रैपिडो कियॉस्क का उद्घाटन यूपीएमआरसी के एमडी कुमार केशव तथा रैपिडो के एरिया मैनेजर तेजपाल ने किया। रैपिडो यूपी के 15 सहित देश के 100 शहरों में सेवा दे रहा है। लखनऊ मेट्रो के साथ हुए इस करार से अब यात्री आसानी से किसी भी मेट्रो स्टेशन पहुंचने या मेट्रो से अपने गंतव्य तक जाने के लिए इसे बुक कर सकेंगे। लखनऊ मेट्रो के साथ विशेष साझेदारी से यात्रियों को काफी फायदे होंगे। रजिस्टर्ड मेट्रो गो-स्मार्ट कार्ड यूज़र्स फ्लैट 40% तक की छूट पा सकेंगे। इसके लिए गो स्मार्ट कार्ड धारकों को लखनऊ मेट्रो ऍप पर अपने कार्ड को रजिस्टर कराना होगा। डिजिटल वॉलेट से भुगतान पर फ्लैट 30% की छूट भी मिलेगी। रैपिडो पास का उपयोग करके लोग महीने भर की यात्रा पर 50 से 55% तक का लाभ उठा सकते है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में रैपिडो में 1000 बाइक चालक शामिल हैं। इसमें से 400 बाइक चालक शहर में हर समय उपलब्ध रहेंगे। सभी मेट्रो स्टेशन के आस-पास लगभग 15 से 20 रैपिडो ड्राइवर उपलब्ध रहेंगे। जो कि मेट्रो स्टेशन से 1 से 4 मिनट की दूरी पर होंगे। एप से बुकिंग कराते ही वह आ जाएंगे। ------------------------------------------------चार रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा किरायाबाइक टैक्सी के लिए लोगों को चार रुपए प्रति किलोमीटर किराया देना होगा। यह रेट पांच किलोमीटर तक रहेगा। पांच किलोमीटर से अधिक की यात्रा करने पर छह रुपए प्रतिकिलोमीटर की दर पर किराया देना होगा। रैपिडो का पास लेने वाले को 55 प्रतिशत तक डिस्काउन्ट मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें