Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBijnor Shooting Incident Bullet Rider Fires Rifle Over Overtaking Dispute

ओवरटेक के विवाद में बुलेट सवार ने झोंका फायर, मुकदमा

Lucknow News - बिजनौर में शनिवार को बुलेट सवार और डीसीएम ड्राइवर के बीच हुआ विवाद

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 1 March 2025 10:57 PM
share Share
Follow Us on
ओवरटेक के विवाद में बुलेट सवार ने झोंका फायर, मुकदमा

बिजनौर के सरवननगर में शनिवार को ओवरटेक करने को लेकर बुलेट सवार का डीसीएम ड्राइवर से विवाद हो गया। इस पर बुलेट सवार ने गालियां देते हुए रायफल से फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुन सड़क पर भगदड़ मच गई। इस बीच आरोपत धमकाते हुए भाग निकला। पीड़ित की तहरीर पर बिजनौर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। सरवननगर स्थित टाटा गोदाम के पास से शनिवार दोपहर अमेठी के पूरे गौरी शंकर निवासी सुशील मिश्रा डीसीएम लेकर गुजर रहे थे। इस बीच पीछे से आए बिजनौर के सैनिक विहार निवासी अरुण दुबे ने ओवरटेक के लिए साइड न देने का आरोप लगा डीसीएम ड्राइवर को गालियां देते हुए रुकवा लिया। ड्राइवर के गाड़ी से उतरते ही वह मारपीट करने लगा। राहगीरों ने टोका तो गालियां देते हुए अपनी लाइसेंसी रायफल से हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुन आसपास हड़कंप मच गया। लोग इधर- उधर भागने लगे। भगदड़ के बीच आरोपित भी भाग निकला। इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें