Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBijnor Police Arrests Murder Suspect of Pooja Lodhi After He Flees Post-Crime

कोर्ट में सरेंडर करने से पहले महिला का हत्यारोपी गिरफ्तार

Lucknow News - - शादी का दबाव डालने पर प्रेमिका का घोंटा था गला - हत्या कर फरार

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
कोर्ट में सरेंडर करने से पहले महिला का हत्यारोपी गिरफ्तार

बिजनौर के घसियारी मोहल्ले में पूजा लोधी (28) की हत्या कर फरार हुए लिवइन पार्टनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के प्रयास में था। पर, वकीलों की हड़ताल के चलते मंसूबा पूरा नहीं हुआ। इस बीच सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रैक कर बिजनौर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। उसके पास से पूजा की स्कूटी और दुपट्टा मिला है। पांच साल पहले हुई थी मुलाकात

इंस्पेक्टर बिजनौर अरविंद कुमार राणा ने बताया कि पूजा लोधी की हत्या का मुकदमा पति राजेश ने दर्ज कराया था। हत्या करने का शक मोहनलालगंज अहमदखेड़ा निवासी सूरज सिंह उर्फ कल्याण पर था। जो घटना के बाद से फरार था। सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपित की लोकेशन खंगाल रही थी। मोहनलालगंज स्थित उसके घर पर भी दबिश दी गई थी। लेकिन आरोपित नहीं मिला। शनिवार को अलीखुर्द से माती जाने वाले रास्ते से सूरज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि पूजा की शादी मोहनलालगंज में हुई है। करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी।

पति के कारण किराए पर लिया था कमरा

पूजा के साथ पति राजेश अक्सर मारपीट करता था। यह बात पूजा ने प्रेमी सूरज को बताई थी। कुछ वक्त पूर्व घसियारी मोहल्ले में पूजा ने कमरा भी किराए पर लिया था। दिन भर घरों में चौका-बर्तन करने के बाद वह कमरे में ही रुकती थी। रात के वक्त घसियारी मोहल्ला स्थित घर जाती थी। वहीं, कमरे पर सूरज भी आता था। मकान मालिक को पूजा और सूरज ने पति-पत्नी होने की जानकारी दी थी।

शादी के लिए बना रही थी दबाव

आरोपित सूरज के मुताबिक पूजा पति राजेश से अलग होना चाहती थी। उसने कई बार सूरज पर शादी करने का दबाव डाला था। 15 फरवरी को दोनों लोग घसियारी मोहल्ले स्थित कमरे में थे। जहां साथ में शराब पी। इस दौरान पूजा ने जल्द शादी करने के लिए कहा। मना करने पर गाली देने लगी। इंस्पेक्टर अरविंद राणा के मुताबिक विवाद बढ़ने पर सूरज ने पूजा के दुपट्टे से उसका गला घोट दिया। फिर स्कूटी लेकर भाग गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें