Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsBHEL Donates Mobile Van to KGMU for Cancer Detection in Women

केजीएमयू की मोबाइल वैन गांवों में जाकर करेगी स्तन कैंसर की जांच

Lucknow News - भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) ने केजीएमयू को एक मोबाइल वैन दान की है। यह वैन कैंसर मरीजों की पहचान के लिए उपयोग की जाएगी, खासकर स्तन कैंसर की जांच के लिए। वैन में मेमोग्राफी मशीन और अन्य जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 12 Jan 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लि. (भेल) की ओर से केजीएमयू को एक मोबाइल वैन दान की गई है। केजीएमयू के रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग को मिली इस वैन का प्रयोग कैंसर मरीज की पहचान के लिए होगा। इस बस रूपी मोबाइल वैन से टीम जाकर स्तन कैंसर की जांच करेगी, क्योंकि बस में मेमोग्राफी मशीन लगाई जाएगी। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि भेल से सीएसआर के तहत एक मोबाइल वैन मिली है। वैन में केजीएमयू डॉक्टरों की टीम गांवों में जाएगी। वहां महिलाओं की जांचकर कैंसर की पहचान की जाएगी। इस बस में मेमोग्राफी मशीन लगाई जा रही है। मोबाइल वैन के तीन हिस्सों में पहले भाग में मरीज की जानकारी प्राप्त की जाएगी। अगले हिस्से में खून की जांच और तीसरे भाग में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड व अन्य रेडियोडाग्नोसिस जांच की जाएगी। यहीं मैमोग्राफी मशीन भी लगेगी।

केजीएमयू की स्तन कैंसर विशेषज्ञ डॉ. गीतिका ने बताया कि भारत में अभी भी स्तन कैंसर जागरुकता को लेकर काफी कमी है। विदेशों में 56 साल तो भारत में स्तन कैंसर की औसत आयु 46 साल है। जागरूकता की कमी से 42 फीसदी महिलाएं एडवांस स्टेज में अस्पताल पहुंच पाती हैं। ऐसे में कैंसर अधिक फैल जाता और मौत की प्रमुख वजह बनता है।

महिलाओं में स्तन कैंसर की दर अधिक

रेडिएशन आंकोलॉजी विभाग के आंकड़ों को देखें तो महिलाओं में होने वाले कैंसर के कुल मामलों में से स्तन कैंसर के मामले 28.8 फीसदी है। वहीं, 10.6 फीसदी में गर्भाशय ग्रीवा, 6.2 फीसदी में ओवरी, 3.7 फीसदी गर्भाशय के मुख्य भाग, 3.7 फीसदी फेफड़े, 3.6 फीसदी में थॉयराइड, 3.2 फीसदी को मुंह, 2.8 फीसदी को सांस नली, 2.7 फीसदी को गाल ब्लेडर और 2.4 फीसदी के पेट में कैंसर होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें